India Ground Report

Bhopal: मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर दी शुभकामनाएं, मातृभाषा को बताया उन्नति का सशक्त आधार

भोपाल:(Bhopal) आज हिन्दी दिवस है। पूरे देश में 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर मातृभाषा को उन्नति का सशक्त आधार बताते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा विशिष्ट और अप्रतिम गर्व के पर्याय “राष्ट्रीय हिन्दी दिवस” पर आप सभी को शुभकामनाएं! मातृभाषा उन्नति का सशक्त आधार है। मेरा यह विश्वास है कि अपनी भाषा में व्यक्ति अपने विचारों को श्रेष्ठ ढंग से अभिव्यक्त कर सकता है। अंग्रेजी बच्चों के सपनों की राह में कोई बाधा न बन सके, इसलिए हमने मध्य प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था भी हिन्दी में प्रारंभ करवा दी है। मेरे बेटे-बेटियों तुम बड़े सपने देखो और उसे साकार करो, मैं और मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं।

Exit mobile version