India Ground Report

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने “हूल क्रांति दिवस” पर अमर बलिदानियों को किया नमन

भोपाल:(Bhopal) हूल क्रांति दिवस है। प्रत्येक वर्ष 30 जून को इसे मनाया जाता है। 1855 में घटित संताल विद्रोह ने, जिसे हूल क्रांति भी कहा जाता है, आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ जम के लड़ने वाले आदिवासियों की संघर्ष गाथा और उनके बलिदान को याद करने का यह खास दिन है। हूल क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमर बलिदानियों को याद कर विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा जनजातीय गौरव, परंपरा और अस्मिता की रक्षा के लिए ब्रिटिश शासन की बंदूकों के समक्ष डटकर खड़े हो जाने वाले श्रद्धेय सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित समस्त अमर बलिदानियों के चरणों में “हूल क्रांति दिवस” पर श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूँ। आप वीरों-वीरांगनाओं की शौर्यगाथा युगों-युगों तक देशवासियों को मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए सर्वस्व होम कर देने की प्रेरणा देती रहेगी।

Exit mobile version