India Ground Report

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. गोविंद बल्लभ पंत और योगी परमहंस योगानंद को किया याद

भोपाल:(Bhopal) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत और योगी परमहंस योगानंद की पुण्यतिथि पर सादर नमन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि “स्वतंत्रता सेनानी, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, पूर्व गृहमंत्री, भारत रत्न, पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव हमें राष्ट्र सेवा एवं समाज के नवनिर्माण के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

योगानंदजी को याद करते हुए मुख्यमंत्री लिखा कि ” श्रद्धेय योगी परमहंस योगानंद जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। निरोग जीवन, उत्तम विचार के मूल आधार योग को आपने विश्व कल्याण के लिए प्रसारित कर मानवता की अप्रतिम सेवा की।”

Exit mobile version