India Ground Report

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मतदान को बताया पावन कर्तव्य, जनता से की वोट डालने की अपील

भोपाल:(Bhopal) लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज (Friday) मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में मप्र की छह लोकसभा सीटों पर भी मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव… अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान…। आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें।

Exit mobile version