India Ground Report

Bhopal: भाजपा नेत्री की पति ने गोली मारकर की हत्या

भोपाल:(Bhopal) राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक भाजपा नेत्री की सोमवार देर रात उनके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में आरोपित के शराब पीने की आदत को बताया जा रहा है।

रातीबड़ थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि साई नगर कालोनी में रहने वाली 55 वर्षीय शीला पांडे भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और रातीबड़ मंडल की उपाध्यक्ष थी। उनके पति राजेंद्र पांडे भी टीटीनगर मंडल का उपाध्यक्ष है। राजेंद्र पांडे और उनकी पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र पांडे ने सोमवार देर रात करीब 12.15 बजे अपनी पत्नी शीला पांडे को गोली मार दी। घटना के बाद शीला पांडे को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में ले जाया गया, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि राजेन्द्र पांडे ने सोमवार को दिन से ही शराब पी ली थी और रात में जब पत्नी से विवाद हुआ तो उसने अपनी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Exit mobile version