India Ground Report

Bhopal: अमित शाह आज मप्र के धार और इंदौर जिले में करेंगे चुनाव प्रचार

भोपाल:(Bhopal) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (शनिवार) मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे धार एवं इंदौर जिले में भाजपा की चार चुनाव जनसभा और एक रथसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12ः30 बजे धार जिले की मनावर के लाइंस स्कूल के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2ः15 बजे गंधवानी विधानसभा के अवल्दा में रथसभा, अपराह्न 3ः10 बजे बदनावर विधानसभा के मंडी प्रागंण में जनसभा, शाम 5ः15 बजे धार के किला मैदान में जनसभा और शाम 6ः45 बजे इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version