भोपाल:(Bhopal) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का 982.3 करोड़ रुपये से पुनर्विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रिमोट के जरिए वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें संत हिरदाराम नगर स्टेशन सहित भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशन भी शामिल हैं, जिनकी तस्वीर बदलने जा रही है। इन स्टेशनों पर 235 करोड़ रुपये से पुनर्विकास होगा। कुल 982 करोड़ रुपये की लागत से मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अभी मध्यप्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन का पुनर्विकास कर इसे विश्व स्तरीय बनाया गया है। अब प्रदेश के 34 अन्य स्टेशनों को भी इसी योजना के अंतर्गत अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर पुनर्विकसित किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन भी 235.2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जाएंगे। इनमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा-राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को इन स्टेशनों को वर्चुअली शिलान्यास किया। संबंधित स्टेशन पर हुए कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन, जबकि राज्यपाल मंगुभाई पटेल संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन (भोपाल) के कार्यक्रम में शामिल हुए।
विदिशा में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उनके नेतृत्व में देश, प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 2014 के पहले दुनिया भारत को न सम्मान देती थी, न गिनती थी। वर्ष 2009 से 2014 तक पांच साल में मध्यप्रदेश को 632 करोड़ रुपये का रेलवे बजट दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में साल 2023-24 में प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ का रेलवे बजट मिला है।
राजधानी भोपाल संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। मोदी ने रेल क्षेत्र में प्रदेश को बहुत सौगातें दी हैं। आम जनता की तरफ से उनके आभारी हैं। कार्यक्रम के दौरान देशभर में शुरू हुए अमृत भारत प्रोजेक्ट पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। यहां क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कुछ अन्य गणमान्य अतिथि भी स्टेशन पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि इन स्टेशन की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और आर्किटेक्चर से प्रेरित होगा। दिव्यांगों, महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। जिन एजेंसियों को काम दिया जाएगा उन्हें छह से आठ महीने में काम पूरा करना होगा।
