India Ground Report

Bhiwani: गौरी श्योराण ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

भिवानी:(Bhiwani) विश्व यूनिवर्सिटी चैंपियन गौरी श्योराण ने उत्तर प्रदेश में 29 मई को आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भिवानी जिला के गांव गागड़वास निवासी गौरी श्योराण पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से खेल रही है व पूर्व आईएएस जगदीप श्योराण की बेटी हैं और उनके दादा हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गौरी श्योराण विश्व विश्वविद्यालय चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियाई चैंपियनशिप और दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर 26 पदक जीते हैं। साथ ही वह 108 राष्ट्रीय और अन्य पदक भी जीत चुकी है। अब उनहोंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 1729 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।

अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी श्योराण ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप और बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में भी स्वर्ण पदक भी जीता था। उनका टारगेट हमेशा गोल्ड पर रहता है और वह इस जीत से बहुत खुश है। इस मौके पर पूर्व आइएएस एवं कमिश्नर जगदीप श्योराण ने बताया कि उनकी बेटी गौरी श्योराण के नाम अनेकों उपलब्धियां हैं और वह निरंतर आगे बढ़ रही है। गौरी श्योराण वर्ष 2018 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार की ब्रांड एंबेसडर हैं। अपनी उपलब्धियों के चलते वह देश की महिला शूटिग टीम में टाप लिस्ट मे हैं। कोरोना महामारी में विशिष्ट कार्यों हेतु रिपब्लिक आफ घाना के उच्चायुक्त एवं चेक रिपब्लिक के एंबेस्डर ने भी सम्मानित कर चुके हैं। गौरी श्योराण इंटरनेशनल वुमन क्लब स्विट्जरलैंड की युवा विंग की ब्रांड एंबेसडर हैं।

Exit mobile version