
BHIWANDI: दो सड़क दुर्घटना में दो की मौत

भिवंडी: सायकिल से घूम रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोका
चार माह बाद दर्ज हुआ सड़क दुर्घटना का मामला
भिवंडी में एक ही दिन में दो सड़क दुर्घटना का केस दर्ज हुआ है। पहली दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं सड़क क्रॉस करते समय इलेक्ट्रिक कार द्वारा ठोकर मारने के कारण हुई मौत का मामला चार माह बाद पुलिस ने दर्ज किया है। दोनों ही दुर्घटना के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के भादवड़ इलाके के अमृतवाणी अपार्टमेंट में रहने वाले लिंगमूर्ति वलयदासु (62) नामक वृद्ध व्यक्ति पाइप लाइन पर 20 जून की सुबह 5.30 बजे सायकिल से सैर कर रहे थे। टाटा आमंत्रा के अज्ञात वाहन ने उसके सायकिल में टक्कर मार दिया और फरार हो गया, जिसमें गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। कोनगांव पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस ने भी दुर्घटना का एक केस दुर्घटना के चार माह बाद दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी वसीर चौधरी (74) भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के सामने 28 फरवरी को सुबह 9.30 बजे रोड क्रॉस कर रहे थे, जिन्हें इसी दौरान तेज गति से आ रही एमएच 04 के आर 1996 नंबर की टाटा नेक्सन नामक इलेक्ट्रिक कार ने टक्कर मार दिया था और उनकी मौत हो गई थी। मृतक के लड़के की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक पर चार माह बाद दुर्घटना का केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।