India Ground Report

BHIWANDI : ट्रांसजेंडर समुदाय को भी समाज में मिलना चाहिए सभी अधिकार:नईम अंसारी

भिवंडी : किसी भी त्योहार से समाज में खुशी, रोशनी बांटी जाती है और लोगों को खुशियों में शामिल कर त्योहार मनाया जाता है, लेकिन समाज के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जिन्हें आम आदमी की तरह त्योहार का आनंद लेने का विशेषाधिकार तक नहीं है। ऐसे ही समाज का एक हिस्सा ट्रांसजेंडर समुदाय है, जिसे हमेशा समाज द्वारा उपेक्षित और अलग रखा जाता रहा है। हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी डोंबिवली ने इन ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन में खुशी लाने के लिए उन्हें किराना किट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। जिसके तहत भिवंडी खंडूपाड़ा इलाके स्थित शिवसेना कार्यलय ( उद्धव ठाकरे गुट) में ख्वाइश फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में 25 किट मुहैया की गई । साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर 30 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग, 1 दर्जन नोटबुक और स्टेशनरी किट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में डॉ प्रियंका कांबले (अध्यक्ष हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी), रुतुजा, स्नेहल, श्री समीर चव्हाण, तमन्ना (अध्यक्ष ख्वाहिश फाउंडेशन), नईम अंसारी (अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, शिवसेना उद्धव ठाकरे) , जमालुद्दीन मोमिन, शाबान भाई, कहकशा मैडम शाखा प्रमुख भिवंडी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट शामिल थे । कार्यक्रम के दौरान नईम अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारत को एकजुट करने और विभिन्न धर्मों के बीच अंतराल को भरने का सबसे अच्छा तरीका है और समाज में जीवन बिताने का अधिकार समाज के हर वर्ग को बराबर है । इस लिय ट्रांसजेंडर समुदाय को भी समाज में सभी अधिकार मिलना चाहिए।

Exit mobile version