India Ground Report

Bhiwandi : सोने के जेवरात सहित नकदी की चोरी

भिवंडी : शहर के पिरानीपाड़ा इलाक़े स्थित नेशनल हाई स्कूल के पास अज्ञात चोर ने एक घर के बंद दरवाजे में सेंध लगा दी और घर के अंंदर घुस कर सोने की चेन और नकदी चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को अज्ञात चोर ने एजाज बदरुद्दीन साह (33) के घर का बंद दरवाजा खोलकर दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गए और घर के लोहे की अलमारी में रखा लॉकर किसी चीज की मदद से तोड़ कर लॉकर में रखा 80 हजार रुपये की सोने की चेन व नकदी लूट कर फरार हो गए। इस मामले में आगे की जांच पुलिस निरिक्षक शेलके कर रहें है।

Exit mobile version