
Bhiwandi: चुनाव की आहट और विवाद की शुरुआत , गाड़ी जलाने की 2 वारदात

भिवंडी : चुनाव की आहट से आम पाडा इलाके मे राजनीतिक वैमनस्य बढने लगा है लोग अभी से एक दुसरे को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे है, मारपीट, डराने धमकाने के साथ साथ लोगो को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का सिलसिला चल पड़ा है समय रहते संबंधित पुलिस स्टेशन ने आम पाडा मे आए दिन हो रहे विवाद को गंभीरता से नही लिया तो चुनाव तक आमपाडा के छुटभ इया नेता आम आदमी के साथ साथ पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकते है, भिवंडी मनपा चुनाव की प्रक्रिया जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे आमपाडा इलाके मे छुटभइया नेताओ की गुडंई , दबंगई बढती जा रही है अपने राजनीतिक फायदे के लिए इलाके मे एक-दूसरे से झगड़ा लगाने जैसे मामले से माहौल को बिगाड़ने मे लगे है, लोग बताते है कि इस इलाके मे जो भी व्यक्ति चुनाव लडने का मन बना रहा है उसे परेशान किया जा रहा है पिछले दिनो चुनाव लडने के इच्छुक व्यक्ति को डराने की नियति से उसके दुपहिया वाहन को जलाने की कोशिश की गयी ।
जिस में उसकी बुलेट बाईक जल जाने से काफी नुकसान हो गया लेकिन इस घटना के आरोपी को तलासने में पुलिस नाकाम रही। इसी तरह से एक इच्छुक उम्मीदवार के करीबी एक व्यक्ति की चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया । लोग बताते है पुलिस को भले ही आमपाडा की घटना दुर्घटना नजर आए लेकिन पर्दे के पीछे की सच्चाई यह है कि यह सभी घटना प्रायोजित है और राजनीतिक है राजनीतिक वैमनस्यता के कारण की जा रही है , संबंधित पुलिस स्टेशन को आमपाडा मे होने वाली घटना को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि भविष्य मे चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे ।