India Ground Report

Bhiwandi : भिवंडी में सांस्कृतिक हाल मनपा की उपेक्षा का शिकार,अनदेखी को लेकर घोर आक्रोश

सांस्कृतिक हॉल की दीवार गिरने से पांच घायल, जेसीबी चालक पर मामला दर्ज

भिवंडी : भिवंडी मनपा क्षेत्र में सांस्कृतिक हालों की मरम्मत व देखरेख को लेकर मनपा प्रशासन पूरी उदासीन बनी हुई है।शायद यही कारण है कि स्थानीय चौहान कालोनी इलाके में सांस्कृतिक हॉल का चहारदिवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए। जिमने चार बच्चों का समावेश है।इस मामले में मनपा ने जेसीबी चालक पर लापरवाही का केस दर्ज कराया है।वहीं शहर का मशहूर मीनाताई हॉल जर्जर हालात में बंद है।जो चार वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहा है।जिसको लेकर मनपा प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहें है।

मालूम हो कि भिवंडी के प्रभाग समिति एक अंतर्गत आने वाले चौहान कालोनी इलाके में स्थित हॉल ख्वाजा गरीब नवाज नामक सांस्कृतिक हॉल का मंगलवार की शाम चहारदीवारी सार्वजनिक रास्ते पर गिर गई। जिसके मलबे में दबने से पांच राहगीर दबकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु आईजीएम उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।मनपा प्रशासन ने इस हादसे के बाद जेसीबी चालक पर शांतिनगर पुलिस ने गुनाह रजिस्टर नंबर 600/2022 में भादवी कलम 337, 338 का तहत केस दर्ज कराया है।मनपा ने दर्ज कराए केस में बताया है कि उक्त दुर्घटना जेसीबी चालक की लापरवाही से हुआ है।क्योंकि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय हॉल के स्टेज को तोड़ने का काम किया जा रहा था।दीवार जर्जर होने के कारण झटका लगने के कारण वह धरासाई हो गया।

साढ़े चार वर्षों से मरम्मत की वाट जोहता बंद मिनाताई ठाकरे हाल,फैला आक्रोश

बता दे कि भिवंडी में मनपा द्वारा संचालित तकरीबन सभी हॉल जर्जर व खस्ता हालत में है।जिसके मरम्मत की मांग के बावजूद मनपा प्रशासन इसे लेकर उदासीन बना हुआ है।मंडई इलाके में स्थित स्व. मिनाताई ठाकरे हाल मनपा की घोर उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।मनपा की अनदेखी के कारण जर्जर स्थित में बंद किया गया उक्त हाल चार वर्षों से मरम्मत की वाट जोह रहा है।जबकि सरकार ने इस हाल की पूर्णतया रिपेरिंग के लिए 10 करोड़ की निधी भी मंजूर किया है।बावजूद हॉल की मरम्मत को लेकर बरती जा रही मनपा की लापरवाही को लेकर नाट्य प्रेमियों व शिवसैनिकों में घोर नाराजगी व्याप्त है। बतादें कि भिवंडी मनपा ने सन 1988 में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये खर्च करके अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न स्व.मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह का निर्माण कराया था।जिसका उद्घाटन तत्कालीन शिवसेना के मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के हाथ से किया गया था।लेकिन मनपा की लापरवाही के कारण भिवंडी के इकलौते नाट्यगृह की हालत बद से बदतर हालात में पहुँचकर फिलहाल बंद है।

Exit mobile version