India Ground Report

BHIWANDI : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तारिक फारूकी

भिवंडी के पावरलूम और विकास के मुद्दों पर रखी अपनी बात

भिवंडी : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी एमपीसीसी के महासचिव तारिक फारूकी शामिल हुए । यात्रा में भाग लेते समय महासचिव तारिक फारूकी ने राहुल गांधी के साथ भिवंडी के पावरलूम की समस्याओं और शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा की। यशोभूमि संवादाता से बात करते हुए तारिक फारूकी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण भिवंडी का पावरलूम उद्योग पिछले कई सालों से मंदी और बदहाली का शिकार है और अब वह दम तोड़ते हुए जूझ रहा है । इसी तरह भिवंडी के सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं । राज्य की एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार ने उनकी अनदेखी कर रखी है ।महासचिव तारिक फारूकी ने बताया के यात्रा के दौरान उन्होंने इन मुद्दों पर राहुल गांधी से विस्तृत चर्चा की और उन्हें इसकी जानकारी दी। राहुल गांधी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरा समर्थन देने का वादा किया है। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले और भाई जगताप मौजूद थे ।

Exit mobile version