India Ground Report

BHIWANDI : तालाब में तब्दील हुआ भिवंडी का एसटी स्टैंड

भिवंडी : शहर का एसटी स्टैंड परिसर भारी बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। प्रशासन की अनदेखी के कारण एसटी स्टैंड में हुए तमाम गड्ढों में जलजमाव के कारण हजारों यात्रियों को बस पकड़ने के लिए गंदे पानी में कूदना पड़ता है। जिसकी यात्रियों द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी एसटी महामंडल व्यवस्थापन जलजमाव समस्या के निराकरण को लेकर उदासीन बना हुआ हैं। यात्रियों का आरोप है कि गड्ढों में जमा बरसाती पानी में घुसकर बसों में चढ़ने से चर्म रोग सहित संक्रामक बीमारियों से दो-चार होना पड़ता है।


मालूम हो कि भिवंडी में लोकल ट्रेन की सुविधा न होने के कारण यहां के लोगों के आवागमन का मुख्य साधन एसटी बस है। जहां से मुंबई, नासिक, मालेगांव, धुलिया, अहमदनगर, पुणे, वाड़ा, जव्हार, मोखाड़ा सहित महाराष्ट्र भर में बसों का आवागमन होता है। ग्रामीण इलाकों के प्रवासियों के साथ सामान्य नागरिकों,छात्रों के साथ सब्जी- दूध विक्रेता लोकल के अभाव में एसटी बस से यात्रा करते है। भिवंडी एसटी स्टैंड से एसटी बस का प्रतिदिन 537 फेरी होती है।जिसके द्वारा रोजाना हजारों यात्री यात्रा करने के लिए आते जाते है।

बारिश के कारण इन दिनों एसटी स्टैंड तालाब में तब्दील हो गया है। एसटी स्टैंड से एस टी बस द्वारा अपने गन्तव्य तक जाने हेतु प्रतिदिन हजारों यात्री स्टैंड के गड्ढों में जमा गंदे पानी से गुजर कर बस पकड़ते हैं। इतना ही नही बस पकड़ने की भागमभाग में हर दिन यात्री गंदे पानी वाले गढ्ढों में गिरकर घायल भी हो रहे है। साथ ही गंदे पानी के कारण कई लोग रोजाना घर लौटने को भी मजबूर है।बारिश की शुरुआत के बाद से ही यात्रियों ने एसटी महामंडल सहित मनपा प्रशासन से बस परिसर में हुए गड्ढों की मरम्मत सहित परिसर में जमा हुए पानी को निकाले जाने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन इसे लेकर उदासीन बना हुआ है। जिसे लेकर यात्रियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

जल्द होगा समस्या का निराकरण
एसटी महामंडल भिवंडी के अधिकारी ने बताया कि भिवंडी एसटी स्टैंड पर गड्ढें और जलजमाव से यात्रियों को होने वाली जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। जल्द ही समस्या का निराकरण होगा।

Exit mobile version