India Ground Report

Bhiwandi : जनसमस्यों को दूर करने की शिवसेना ने आयुक्त से की मांग

भिवंडी : भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल से मुलाकात कर शहर के विभिन्न समस्यायों पर चर्चा कर इसके समाधान की मांग ज़ोर दिया ।
शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मनपा प्रशासक व आयुक्त विजयकुमार म्हसाल से मुलाकात कर राजीव गांधी, बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर ब्रिज के दोनों तरफ की पाइपलाइन दुरुस्ती करने की मांग करते हुए बताया कि बरसात के दिन में इस टूटी पाइप लाइन से मिट्टी और तेल में मिला गंदा पानी राहगीरों पर गिरकर उनके कपड़े खराब कर देता है। इस मामले के संज्ञान में आते ही आयुक्त ने तुरंत शहर अभियंता को इसकी दुरूस्ती के निर्देश दिए।

साथ ही सीमेंट रोड के बीच में पड़ी दरार के कारण बाइक सवार हादसे का शिकार होते हैं, जिस पर सर्वे कर डामर से ढ़कने के निर्देश दिए और बरसात से पहले सड़कों के गड्ढों को भरने का आदेश दिया। तिनबत्ती बाजार इलाके में सब्जी व रेहड़ी वालों के कब्जे वाली सड़क को खाली कराने और सभी बाजारों में हाथ गाड़ीवालों को अनुशासित करने के लिए तत्काल अतिक्रमण विरोधी दस्ता गठित करने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिया है । शहर में वंजारपट्टी नाका, कल्याण नाका, पाइप लाइन तक नियमित ट्रेफिक जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के बात पर जोर देने पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मुद्दे को स्थाई रूप से हल के लिए यातायात पुलिस, मनपा और शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी ।

मनपा आयुक्त ने कासर अली, ब्राह्मण अली, थंगे अली में पानी की अनियमितता का स्थायी समाधान शीघ्र निकालने का आदेश देते हुए काप अली, वेतलपाड़ा, कामतघर विभाग में शौचालय, नाली मरम्मत और चेंबर की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। इस बैठक में उपायुक्त दीपक जिंझाड, शहरअभियंता, जल आपूर्ति अधिकारी एवं शिव सेना प्रतिनिधिमंडल में शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल , महेंद्र कुम्भारे, उमेश कोंडलेकर, गोकुल कदम, दिलीप कोंडलेकर, राकेश मोरे, मनोज पाटिल, नीलेश केकन, राम लहारे, संतोष भावार्थे, गजेंद्र गुलवी मौजूद थे।

Exit mobile version