India Ground Report

Bhiwandi : भिवंडी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

भिवंडी : भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका और एडवेंचर ऑर्गनाइजेशन (एनजीओ) ने संयुक्त रूप से म्युनिसिपल स्कूल नंबर 68, नवी बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए हरित कौशल पर जागरूकता पैदा करने के कार्यक्रम का आयोजन किया। मनपा उपायुक्त प्रणाली घोंगे की उपस्थिति में कार्यक्रम मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों को शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी ने मेरी वसुंधरा अभियान-4.0 के तहत हरित शपथ ली। कार्यक्रम के लिए उपायुक्त प्रणाली घोंगे, उद्यान अधीक्षक नीलेश संखे, पर्यावरण विभाग के प्रमुख नितेश चौधरी, एडवेंचर इंस्टीट्यूट की पूर्णिमा नायर , शिक्षक और 100 छात्र उपस्थित थे।

Exit mobile version