India Ground Report

Bhiwandi: भिवंडी में दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत

भिवंडी: (Bhiwandi) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके (Bhiwandi area of Thane district in Maharashtra) में मंगलवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि एक ही इलाके में रह रहे दो परिवार के समूहों के बीच लंबे समय से दुश्मनी थी, जिसके चलते शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके बीच झड़प हुई।

उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर, इस विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों समूह एक-दूसरे पर तलवारों से हमला करते देखे जा सकते हैं।

Exit mobile version