
Bhiwandi: 265 मोबाइल टावरों को मनपा की नोटिस, मचा हड़कंप

- मोबाइल टॉवरों पर मनपा का 28 करोड़ टैक्स बकाया
- टैक्स न भरने पर सील होंगे बैक खाते, दर्ज होगा केस
शारिफ अंसारी
भिवंडी(MAHARASHTRA NEWS) [INDIA], DECEMBER 17 (INDIA GROUND REPORT) : भिवंडी मनपा इलाके में लगे 265 मोबाइल टॉवरों पर प्रशासन ने टैक्स न भरने के कारण लगाम लगाना शुरू कर दिया है (Administration has started curbing 265 mobile towers in Bhiwandi Municipality area due to non-payment of tax)।
इसके लिए मनपा प्रशासन ने शहर में अवैध तरीके से चल रहे सभी मोबाइल टॉवरों को नोटिस भेजा है। जिन पर मनपा का 28 करोड़ 40 रुपए बतौर टैक्स बकाया है। मनपा ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी मोबाइल कंपनी टैक्स नही भरेंगी, तो उनका बैंक खाता सील कर दिया जाएगा, जिसे लेकर टॉवर चलाने वाले मोबाइल कंपनियों में हड़कंप मच गया है।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका की कर विभाग (Deputy Commissioner of Tax Department of Bhiwandi Nizampur City) की उपायुक्त दीपक ज़िंझाड ने बताया कि भिवंडी मनपा अंतर्गत क्षेत्र में प्रसिद्ध मोबाइल कंपनियों के कुल 265 टॉवर्स शहर की गगनचुंबी इमारतों पर लगे हैं। बीएसएनल के 17, जिटीएल के चार, आइडिया के 10, इंडस के 63, रिलायंस कंपनी के 27, जिओ के 85, एयरटेल के एक, टाटा इंडिकॉम के 57, वोडाफोन के एक मोबाइल कंपनियों के टॉवर शामिल हैं।
(ये भी पढ़े -Navi Mumbai: पाम बीच रोड पर एक वर्ष में 13 की मौत,17 घायल)
इन मोबाइल टॉवरों में से बीएसएनएल के 17 मोबाइल टॉवर को छोड़कर बाकी सभी 107 टावर अवैध तरीके से बिना मनपा से किसी प्रकार का परमिशन के लगाए गए है। बल्कि इमारत मालिकों को लालच देकर मनपा द्वारा घोषित धोकादायक इमारतों पर भी मोबाईल टावर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इमारतों पर मोबाइल टॉवर लगानें वाली नामचीन कंपनियां इमारत मालिकों व सोसाइटी को प्रतिमाह भाड़ा स्वरुप करीब 15 से 25 हजार रूपया अदा करती हैं।
इन मोबाइल टॉवरों पर मनपा का कुल 28 करोड़ 40 लाख, 59 हजार, 510 रूपया बतौर टैक्स राजस्व बकाया है, जिसे भरने के लिए मनपा ने दंडात्मक नोटिस टावर्स कंपनियों को भेजा है।मनपा उपायुक्त दीपक ज़िंझाड ने बताया कि अभय योजना में जिन मोबाइल टॉवर वाले टैक्स अदा करेंगे उन्हें भी ब्याज में छूट मिलेगी। लेकिन इसके बाद भी यदि मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनियां टैक्स अदा नहीं करेगी तो सबसे पहले उनके बैंक खातों को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी कंपनी टैक्स अदा नहीं करती है तो उस पर मुकदमा दर्ज कराएगी।
मनपा नहीं काट सकेगी टावरों के कनेक्शन
बतादें कि इससे पहले भी टैक्स वसूली के लिए मनपा ने टाटा विओम टेलिकॉम कंपनी का टॉवर सील करते हुए 7 अवैध मोबाइल टॉवरों पर केस दर्ज कराया था। इसके बाद कई कंपनियों ने मनपा के कार्यवाई के खिलाफ अदालत में गए थे, जिसके बाद अदालत ने जन सुविधा के मद्देनजर टॉवरों को सील करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया है। क्योंकि मनपा ने उक्त टॉवरों पर टैक्स के अलावा तीन गुना ब्याज लगाया है। भिवंडी मनपा का 462 करोड़ रुपए का सुविधा टैक्स बकाया है। अब एक बार फिर अवैध मोबाइल टावरों द्वारा टैक्स वसूली के लिए भेजे गए नोटिस को लेकर अवैध मोबाइल टॉवरों वालों में हड़कंप मच गया है।
अभी भी शुरू है अवैध टॉवरों का निर्माण
स्थानीय जब्बार कंपाउंड की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर मैसर्स इंडस टाॅवर लिमिटेड ने सांठगाठ कर 40 फुट ऊंचा मोबाइल टॉवर का निर्माण चंद दिनों में कर डाला। मनपा प्रशासन ने कार्रवाई का नाटक करते हुए एक दिसंबर 2021 को आनन – फानन में मोबाइल टाॅवर कंपनी और जमीन मालिक को महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 53 व 152 के तहत तीन दिन के भीतर मोबाइल टावर निकाल देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु 15 दिन बीत जाने के बावजूद ना तो मोबाइल टावर निकला और ना ही आगे पुलिस थाना में प्राथमिकता दर्ज करवाई गई और न ही टॉवर पर तोड़क कार्यवाई की गई। बल्कि टॉवर देखते ही देखते शुरू भी हो गया। इस कारण मनपा की उदासीनता से शहर में अवैध मोबाइल टॉवरों की बाढ़ सी आ गई है।