BHIWANDI : मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके हुए सम्मानित

    0
    168

    भिवंडी : मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम हॉल में वरिता मित्रा और विशाल मीडिया, अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके को प्रशासनिक, सामाजिक और पत्रकारिता जैसे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुंबई अचीवर्स एक्सलेंस अवॉर्ड 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उक्त पुरस्कार समारोह के दौरा मनपा पीआरओ सुनील झलके को अभिजीत यूथ फाउंडेशन के संस्थापक , प्रमुख श्रमिक नेता अभिजीत राणे और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया।

    नाटक लेखन के लिए नाट्य दर्पण पुरस्कार जीत चुके हैं झलके
    बता दें कि ठाणे डिस्ट्रिक्ट न्यूजपेपर राइटर्स यूनियन के संस्थापक सदस्य सुनील झलके ने अपने सहयोगी महादेव घाटल, अनंत पाटील, डॉ. अनंत पाटील, जयराम पाटील साहित तीनों जिले के अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक सहायता देने के लिए आदिवासी सहकार मंच का गठन किया था और ठाणे , पालघर के साथ साथ मुंबई ज़िले के आदिवासी लोगों को व्यवसाय के लिए आर्थिक रूप से मदद करने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के विचार से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी अवधारणा के साथ एक क्रेडिट संस्थान भी स्थापित किया है जिसके लिए उन्हें सोसाइटी फॉर मुंबई अचीवर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले झलके नाटक लेखन के लिए नाट्य दर्पण पुरस्कार और विभिन्न लेखन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं। सुनील झलके वर्तमान में भिवंडी मनपा में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here