
Bhiwandi: पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव विद्यालय में अवतरित हुए लोकमान्य तिलक

भिवंडी : पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के निमित्त एक अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें स्कूल के एक छात्र लोकमान्य तिलक और उनके अनुयायी तत्कालीन वेशभूषा में छात्रों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर घागस ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्वागत किया और उसके बाद लोकमान्य तिलक ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से बातचीत किया|

छात्रों के सामने लोकमान्य तिलक से संबंधित शिक्षा प्रणाली, शिव जयंती और गणेशोत्सव, सामाजिक व्यवस्था और विद्यार्थियों से अपेक्षित व्यवहार के बारे में चर्चा किया| इस दौरान कक्षा में विद्यार्थियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था।संस्था अध्यक्ष विजय जाधव ने भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता से अलग कुछ कर छात्रों को लोकमान्य तिलक के विचारों से परिचित कराने वाली इस पहल की सराहना की| इस अनोखे कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के शिक्षक भी काफी उत्साहित थे। शिक्षक ज्ञानेश्वर गोसावी, सतीश कनकुंटला, मिलिंद पाटील, दिलीप पवार, तारक पाटील, प्रदीप पाटील आदि ने कड़ी मेहनत की। लोकमान्य तिलक की भूमिका निभाने वाले छात्र साईकुमार कौन्तम की सभी ने सराहना किया।