India Ground Report

Bhiwandi : नशे की जड़ को खत्म करना जरूरी है: रईस शेख

“मेरा समाज मेरी जिम्मेदारी” नशा विरोधी अभियान कार्यक्रम का आयोजन

भिवंडी : भिवंडी पूर्व से सपा विधायक रईस कासिम शेख ने शहर के युवाओं में बढ़ती नशे की लत को समाप्त करने के उद्देश्य से मिल्लत नगर स्थित फरहान खान हॉल में “मेरा समाज मेरी जिम्मेदारी” नशा विरोधी अभियान के तहत सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में सभी पांच पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, शहर के शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े प्राचार्य एवं अधिकारी,समाज के शिक्षित, बुद्धिजीवी, विभिन्न संगठनों और संस्थानों के नेताओं सहित विभिन्न विचारधाराओं रखने वाले नेताओं और शहर की प्रमुख हस्तियों के इलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि हमारे समाज में नई-नई बुराइयां फैल रही हैं और खासकर युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। शहर के युवा तेजी से नशे के आदी हो रहे हैं और नशा करने के लिए तरह-तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर विधायक रईस शेख ने गंभीरता से विचार करते हुए नशा विरोधी अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर, इस पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों की राय और सुझाव मांगा क्योंकि इस कार्य में जनता का सहयोग भी आवश्यक है।
विधायक रईस शेख ने युवाओं का नशे का आदी होने का कारण बताते हुए कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और घरेलू कलह के कारण युवा नशे की ओर आकर्षित होते हैं और आगे जब वे नशे के आदी हो जाते हैं और पैसा नहीं होता है तो वह विभिन्न अपराधों में शामिल हो जाते हैं, जिससे हमारा समाज बिगड़ रहा है, इसलिए हमें इसे रोकने के साथ इसे जड़ से खत्म करना होगा। आज हर मोहल्ले में नशा करने वालों ने अपनी जगह सुरक्षित कर ली है, लेकिन इलाके में कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता, क्योंकि लोग उनसे डरते हैं , लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है ,आपका विधायक आपके साथ है, हमें इस आंदोलन को जारी रखना है।

Exit mobile version