
BHIWANDI: बिजली बिल था बकाया,मीटर उखाड़ ले गई टोरंट

चंदा जुटाकर पुनः मीटर लगाने की कवादत में जुटा ट्रस्ट,अंधेरे में डूबा दीवानशाह दरगाह
भिवंडी: भिवंडी की मशहूर 350 साल पुरानी दिवानशाह दरगाह एक बार फिर विवाद में फंस गई है।बकाए बिजली बिल का भुगतान समय से न करने के कारण टोरंट पावर ने दरगाह में लगे बिजली के मीटर को ही उखाड़ लिया है।जिसके बाद पुनः मीटर लगाने के लिए बकाए भुगतान के लिए वक्फ बोर्ड ने दरगाह के सामने एक चंदा मांगने वाला होर्डिंग लगाया है।जो शहर में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
मालूम हो कि भिवंडी के दरगाह रोड पर वक्फ बोर्ड की मशहूर 350 साल पुरानी दिवानशाह दरगाह स्थित है।इसी दरगाह का वर्ष 2018 से 94 हजार 620 रुपया बिजली बिल बकाया था।जिसका भुगतान के लिए टोरंट पावर कंपनी ने कई बार ट्रस्ट को नोटिस भी दिया। बावजूद बकाए बिल का भुगतान न करने के कारण टोरंट पावर ने कुछ दिन पहले दरगाह की बिजली कनेक्शन को खंडित कर मीटर भी जप्त कर लिया।जिसके चलते दरगाह अंधेरे में डूबा हुआ है।दरगाह की खंडित बिजली को पुनः सुचारू करने व मीटर लगाने के लिए वक्फ बोर्ड लोगों से चंदा मांगने का एक होर्डिंग दरगाह के बाहर लगाया है।इतना ही नही बिजली के नाम पर चंदा देने वालों को वक्फ बोर्ड चंदे की पावती भी दे रहा है।जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे भारी नाराजगी देखी जा रही है ।लोगो ने दरगाह के प्रॉपर्टी से आने वाले भाड़े के बावजूद मांगे जा रहे चंदे को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।हालांकि सूत्र बताते है कि ट्रस्ट के लोगों ने बकाए बिजली बिल के भुगतान के लिए 40 हजार रुपया जुटा लिया है।जिसे टोरंट पावर कार्यलय में भरकर जल्द मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू करने की कवादत शुरू है।
मालूम हो कि दिवानशाह दरगाह ट्रस्ट बोर्ड की भिवंडी शहर में 57 एकड़ जमीन है। इन्ही जमीनों पर अनेक राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया गया है। जबकि कई अनधिकृत निर्माण चल रहे हैं।महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने पिछले दिनों ट्रस्ट बोर्ड को बर्खास्त कर दीवानशाह ट्रस्ट बोर्ड के कार्यालय के सभी कामकाज व संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया था।ट्रस्ट की प्रॉपर्टी से आने वाले भाड़े से बकाए बिजली बिल का भुगतान न किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।