
मनपा आयुक्त को सामाजवादी प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
भिवंडी : समाजवादी पार्टी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष रियाज आज़मी और विधायक रईस शेख के निर्देश पर समाजवादी पार्टी शहर जिला महासचिव जावेद जमील अंसारी के मार्गदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रसाशक व मनपा आयुक्त विजय कुमार महशाल से मुलाक़ात कर शहर में उचित अपशिष्ट निपटान योजना और नए डंपिंग ग्राउंड के प्रावधान की मांग की है। प्रसाशक व मनपा आयुक्त विजय कुमार महशाल को सौंपे गए लिखित पत्र में समाजवादी पार्टी शहर जिला महासचिव जावेद जमील अंसारी ने कहा है कि शहर की जरूरत को देखते हुए नए डंपिंग ग्राउंड उपलब्ध कराने और शहर की सफाई के साथ कचरे के भंडारण को निपटाने के लिए योजना बनाना ज़रूरी है । उन्होंने कहा कि भिवंडी शहर में बड़ी तेज़ी से आबादी बढ़ रही है इसलिए भिवंडी शहर के लोगों को शहर में साफ-सफाई की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । भिवंडी शहर को स्वच्छ करने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन हर बार यह विफल रहा।
जगह नहीं होने के कारण शहर के अलग-अलग जगहों परपड़ा रहता है कूड़ा
भिवंडी शहर का कचड़ा ठिकाने लगाने का मुख्य स्रोत रामनगर स्थित डंपिंग ग्राउंड है। लेकिन शहर में कूड़ा उठाने के लिए जगह नहीं होने के कारण शहर के अलग-अलग जगहों पर कूड़ा पड़ा रहता है । साथ ही ये कचड़ा पूरी तरह से नहीं उठाया जाता है । जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। शहरी जन स्वास्थ्य की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द शहर में कूड़ा जमा करने के लिए नया डंपिंग ग्राउंड बनाने के मुद्दे पर ज़ोर दिया जाए और जल्द नया डंपिंग ग्राउंड उपलब्ध कराया जाए । शहर में अलग-अलग जगहों पर पड़े कूड़े-कचरे की उचित तरीके से योजना बनाई जाए और स्वास्थ्य के संबंध में जनता से उचित निर्णय लिया जाए। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में साजु सिद्दीकी के इलावा बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।