India Ground Report

BHIWANDI : भिवंडी में पूर्व भाजपा नगरसेवक पर प्राणघातक हमला, क्षेत्र में फैला तनाव

चार नामजद व 15 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी में भाजपा के पूर्व नगरसेवक नित्यानंद नाडर उर्फ वासु अन्ना पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह प्राणघातक हमला तब हुआ,जब वे अपने भिवंडी कार्यालय से डोंबिवली घर जाने के लिए निकले थे।इस हमले में उनके सिर व चेहरे पर काफी चोट आने के साथ उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल नगरसेवक ने आरोप लगाया है कि उन पर उन्ही के पार्टी के लोगों द्वारा हमला कराया गया है, जिसके बाद भाजपा में चल रही गुटबाजी व अंतर्कलह उजागर हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। इधर इस मामले में पुलिस ने चार नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी मनपा के प्रभाग क्रमांक 16 के पूर्व भाजपा नगरसेवक नित्यानंद नाडर उर्फ वासु अन्ना 24 नवंबर की रात नौ बजे लाहोटी कंपाउंड अपने कार्यालय से मर्सिडीज कार नंबर एम एच 04 जीडी 2 द्वारा सहयोगियों सहित डोंबिवली घर जाने के लिए निकले थे।जैसे ही वे कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर स्थित कल्याण रोड पर पहुंचे पहले से तैनात हथियार बंद 15 से 20 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका। जब तक नगरसेवक नित्यानंद नाडर कुछ समझ पाते उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव करते हुए उन पर हमलाकर दिया, जिसमें उनकी गाड़ी का कांच टूटने के साथ उनके सिर व मुंह पर काफी चोट लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें पहले इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल व बाद में हिल लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर कई घंटे इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। उन्हें दर्जनों टांके लगे हैं। हमले की सारी वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version