
Bhiwandi : कंपनी के सेल्समैन पर सामान के गबन का आरोप

शारिफ अंसारी
भिवंडी। त्वाम इंटरप्रायजेज कंपनी (Twam Enterprises Company) में काम करने वाले सेल्समैन के खिलाफ कंपनी के माल का गबन कर उसे बेंचकर अपने निजी लाभ के लिए रखने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सेल्समैन के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन (Narpoli Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सेल्समैन का नाम मोहम्मद आसिफ मूसा शेख (32, नालासोपारा निवासी) है। उसने दापोड़ा कंपनी में काम करते हुए दिसंबर 2019 से मार्च 2021 तक कंपनी से 3 लाख 92 हजार 171 रुपए के बूट के माल की डिलेवरी दुकानदारों को कर उनके पास से मिले रकम को खुद के फायदे के लिए गबन कर लिया।
इस कंपनी के मैनेजर विलास ओमप्रकाश मिश्रा (Vilas Omprakash Mishra)(34) के ध्यान देने पर उसने मोहम्मद के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सपोनी बढे कर रहे हैं।