India Ground Report

BHIWANDI : भिवंडी न्यायालय का लिपिक रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी न्यायालय में दाखिल एक मामले में नंबरिंग करने के लिए दो हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सिविल कोर्ट के एक लिपिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लिपिक का नाम सरफराज शेख बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार भिवंडी सिविल न्यायालय में लिपिक के रूप में कार्यरत एक लोकसेवक सरफराज शेख ने अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए भिवंडी न्यायालय में दाखिल एक मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायतकर्ता ने ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी लिपिक ने मामले को चौथे नंबर पर लाने और आगे की कार्रवाई करने के लिए 15 जनवरी को सत्यापन प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता से प्रत्येक मामले के लिए कुल 500 रुपए के हिसाब से कूल 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी और 16 जनवरी को आरोपी लिपिक ने जब ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने जाल बिछाया था, लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान अपने व मैडम के नाम पर पांच सौ रुपए रिश्वत की मांग करने वाले लिपिक सरफराज शेख को जाल बिछाए जाने की आशंका होने के कारण रिश्वत की राशि स्वीकार करने से मना कर दिया। इस मामले में ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने लिपिक सरफराज शेख के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version