
Bhiwandi: महंगाई और जीएसटी पर भिवंडी कांग्रेस का हल्ला बोल

भाजपा लोकतंत्र का गला घोट रही है- तारीक फारुकी
भिवंडी : महंगाई और जीएसटी के विरोध में भिवंडी शहर जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में भिवंडी कांग्रेस कार्यालय से प्रांत कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकालते हुए प्रांत कार्यालय को लिखित ज्ञापन सौंपकर जीएसटी और महंगाई को कम करने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव तारीक फारुकी ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र की मोदी और भाजपा सरकार भारत के लोकतंत्र का गला घोट कर हत्या करना चाहती है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरोध में संघर्ष करते रहेंगे।
भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में भिवंडी कांग्रेस कार्यालय से प्रांत अधिकारी कार्यालय तक विशाल हल्ला बोल मोर्चा निकाला गया। मोर्चे में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक फारूकी, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, वरिष्ठ नेता जावेद फारूकी, जेष्ठ कांग्रेस नेता मदन भोई, कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव रेहाना अंसारी, पूर्व नगर सेविका रुखसाना कुरेशी, सिकंदर नदाफ, युवा नेता आमिर खान,शकील पापा सहित युवक कांग्रेस, सेवादल सहित सभी विभाग के अध्यक्ष, कार्यकर्ता और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होकर मोदी सरकार मुर्दाबाद, मोदी जब डरता है,ईडी को आगे करता है” जीएसटी हटाओ,महंगाई काम करो” जैसे नारे लगा रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष एड रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत कार्यालय में ज्ञापन देकर महंगाई और जीएसटी कम करने की मांग की।