India Ground Report

BHIWANDI : भिवंडी नगर निगम में 254 पद भरने की मंजूरी

भिवंडी : भिवंडी पूर्व के विधायक रईस शेख की मांग पर राज्य सरकार ने भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में 254 पदों को भरने की मंजूरी दी है। ज्ञात हो कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका की स्थापना 16 दिसंबर 2001 को हुई थी। यह पालिक डी श्रेणी की नगर पालिक है। वर्तमान में भिवंडी मनपा में पाँच प्रभाग समितियाँ हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार भिवंडी महानागर पालिक इलाके की जनसंख्या 7,09,665 है, जबकि अब भिवंडी मनपा की आबादी तीन लाख बढ़ी है। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी राज्य विभाग एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपर्याप्त हैं। जनकल्याण और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए नागरिकों की बढ़ती मांग और वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य प्रणालियों और संबंधित प्रशासनिक कार्यों पर बोझ बढा है।


सीएम शिंदे से व्यक्तिगत रूप से कई बार विधायक रईस शेख ने की मुलाकात
विधायक रईस शेख ने मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे से व्यक्तिगत रूप से कई बार मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से इस विषय बन चर्चा की और लगातार राज्य सरकार से नए पद सृजित करने का अनुरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने गुरुवार को भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिक की स्थापना से संबंधित नए पदों के सृजन की मांग को स्वीकार कर लिया और भिवंडी मनपा आयुक्त को 254 नए पदों पर भर्ती करने का आदेश दिया है । सभी भिवंडीकरों की ओर से राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विधायक रईस शेख ने आभार प्रकट किया है।

Exit mobile version