India Ground Report

BHIWANDI : भिवंडी पुलिस उपआयुक्त पद पर नवनाथ धवले की नियुक्ति

शाहपुर में उप अधीक्षक पद पर कार्यरत थे नवनाथ धवले

भिवंडी : पुलिस उपायुक्त भिवंडी जोन 2 योगेश चौहान का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासनिक आदेशानुसार उनका तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह नवनाथ धवले को भिवंडी जोन 2 का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है । पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले की नियुक्ति के बाद सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खेरनार पूर्व , सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल वडके पश्चिम और विभिन्न पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों व अधिकारियों ने पुष्पांजलि देकर उनका स्वागत कर बधाई दी।इससे पहले नवनाथ धवले ठाणे ग्रामीण इलाके के शाहपुर में उप अधीक्षक पद पर कार्यरत थे।जिन्हें पदोन्नति देते हुए पुलिस उपआयुक्त बनाया गया है। जिसके बाद वह ठाणे सिटी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के रूप में पेश हुए जहा सरकार और ठाणे पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह के आदेश पर नवनाथ धवले को भिवंडी का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है । जिस के बाद उन्होंने रविवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है ।श्री धवले के सामने भिवंडी में बढ़ते अपराध को रोकना व अति संवेदनशील शहर में लॉयन ऑर्डर संभालने की चुनौती है।भिवंडी में एक युवा की नियुक्ति के बाद लोगों को काफी उम्मीदें है।

Exit mobile version