
भिवंडी : भिवंडी के वरिष्ठ समाजसेवक परमेश्वर संपतराव अंभोरे ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखित ज्ञापन दे कर बागेश्वर बाबा (पूरा नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) पर देश विरोधी भावना भड़काने और एकता-भाईचारे के खिलाफ विवादित बयान सहित संविधान के खिलाफ विद्रोह करने के मामले में कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर इस खबर को प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज करनी की मांग की है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को फेसबुक सोशल मीडिया पर समाचार पत्र, न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित घोषणा की 1 से 3 फोटो कॉपी के साथ दिए गए ज्ञापन में समाजसेवक परमेश्वर संपतराव अंभोरे ने बताया है कि 25 जनवरी 2023 को सोशल मीडिया के फेसबुक पर बागेश्वर बाबा के विवादित बयान को कुछ समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था, जिस पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है की चूड़ियां पहन कर मत बैठो, मेरा साथ दो हम बनाएंगे हिंदू राष्ट्र।’, राम चरित्र मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाते ही हिन्दू राष्ट्र बनेगा भारत और आप हमारा साथ दें, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे ।
परमेश्वर संपतराव अंभोरे ने आगे अपने ज्ञापन में कहा है की 26 जनवरी, 1952 को भारत का संविधान अस्तित्व में आया था, जिसमें भारतीय संघ के विभिन्न धर्मों, जातियों और पंथों के लिए भारत के संविधान के माध्यम से एक संप्रभु राष्ट्र बनाया गया है, इस संविधान में किसी भी धर्म, जाति, पंथ और उद्देश्य के लिए एकल कानूनी विनियमन बनाया गया था। ऐसे में 25 जनवरी 2023 को बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में एक जनसभा में भारतीय संविधान के खिलाफ विद्रोह भड़काने, कुछ धार्मिक समूहों को भारतीय संविधान के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाने के लिए उपरोक्त 1 से 3 सार्वजनिक घोषणाएं की है, जिससे भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय संहिता के खिलाफ विद्रोह, रक्तपात और नरसंहार होने की आशंका है। साथी ही यह घोषणा राष्ट्र के विरुद्ध है। इस घोषणा को समाचार पत्र द्वारा प्रसारित किया गया है। इसीलिए बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ-साथ ऐसे समाचार पत्र और न्यूज चैनल पर देशद्रोह और अन्य भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की मांग की है।