India Ground Report

BHIWANDI : शिवसेना का एक शिष्टमंडल ठाणे आरटीओ की मिला,सौंपा ज्ञापन
मीटर निरीक्षण का समय बढ़ाने के साथ कैंप लगाने की मांग

भिवंडी : भिवंडी के रिक्शा चालकों की मदद के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) आगे आई है। मीटर पासिंग न होने पर लगाए गए पेनाल्टी को लेकर शिवसेना भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल के नेतृत्व में शिवसेना का एक शिष्टमंडल ठाणे आरटीओ के विभागीय अधिकारी से मुलाकात की।इस दौरान मीटर निरीक्षण के समय अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही कैंप लगाकर रिक्शा चालकों की समस्या का समाधान करने की मांग ज्ञापन देकर किया।जिसके बाद रिक्शा वालों में न्याय की आस जग गई है। मालूम हो कि ठाणे आरटीओ ने रिक्शा चालकों को रिक्शा में लगे मीटरों की तत्काल जांच (रीकैलिब्रेशन) करने के लिए पत्र जारी किया है। जिसकी अवधि 16 जनवरी 2023 तक थी। इतना ही नहीं मीटर की जांच नहीं करने वाले रिक्शों पर 50 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया था। रिक्शा चालकों पर पड़ने वाले इस अधिभार की जानकारी शिवसेना महाराष्ट्र परिवहन सेना के पदाधिकारियों ने भिवंडी शिवसेना शहर प्रमुख प्रसाद (भाई) पाटिल को दी।
भिवंडी में एक शिविर लगाए जाने की भी मांग की
शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल ने रिक्शा चालकों की समस्या के निवारण हेतु एक शिष्टमंडल के साथ ठाणे आरटीओ के विभागीय अधिकारी जयंत पाटिल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रिक्शा में लगे मीटरों की जांच की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाने के साथ ही रोजाना लगने वाले पेनाल्टी को बंद करने की मांग की।साथ ही मीटर निरीक्षण के लिए भिवंडी में एक शिविर लगाए जाने की भी मांग की।जिसके बाद आरटीओ अधिकारी जयंत पाटिल ने मांग को गंभीरता से लेकर सहयोग का आश्वासन दिया। जिसके बाद रिक्शा चालकों में न्याय के साथ ही सुविधा मिलने की आस जग गई है। इस अवसर पर रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष महबूब फुलारे, रईस मोमिन, सैयद नूर, उपशहर प्रमुख राकेश मोरे, गोकुल कदम,स्वप्निल जोशी,अर्जुन सालुंके आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version