India Ground Report

Bhiwandi : गोदाम में सेंधमारी कर ढ़ाई लाख की चोरी

भिवंडी : भिवंडी पुलिस उपायुक्त जोन 2 क्षेत्र में जहां चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, वहीं तालुका के एक गोदाम के कार्यालय में सेंधमारी कर ढ़ाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। भिवंडी तालुका के वलगांव ग्राम पंचायत स्थित प्रितेश कॉम्प्लेक्स के गोदाम संकुल में संतोष गोपाल परशुराम की कंपनी मौजूद है, जहां संतोष ने अपनी कंपनी के दफ्तर के लॉकर में बिजली बिल भरने के लिए दो लाख पचास हजार रुपए नकद लाकर रखा था ।26 अप्रैल को सुबह तड़के 3.30 से 4.00 बजे के बीच चोर ने कंपनी की छत पर मशीन की खुली जगह से कूदकर ऑफिस में घुस गए और चोरों ने कार्यालय का लॉकर तोड़कर उसमें रखे ढ़ाई लाख रुपए की राशि चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में संतोष परशुराम की सिकायत पर नारपोली पुलिस ने सेंधमारी और चोरी का मामला दर्ज कर चारों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version