India Ground Report

Bhilwara: पिकअप-जीप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल

भीलवाड़ा:(Bhilwara) जिले के करेड़ा क्षेत्र में एक पिकअप व जीप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। हादसा करेड़ा क्षेत्र के बेमाली चौराहे के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

करेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौरा ने बताया कि करेड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले मांडल-कामलीघाट राजमार्ग पर बेमाली चौराहे के निकट शनिवार देर रात एक पिकअप गाड़ी व जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में करेड़ा क्षेत्र के आमदला गांव निवासी नोरत गुर्जर व छोटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को करेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे में देवीलाल गुर्जर, शिव सिंह व शंकरलाल सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए करेड़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के जरिए बीच सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

Exit mobile version