India Ground Report

Bhilwara : घर लौटते अपहरण के बाद होटल संचालक की पीट-पीटकर हत्या

भीलवाड़ा : जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के थोरियाखेड़ा गांव में घर लौट रहे युवक का अपहरण कर लिया गया। बाद में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। अपहरण के छह दिन बाद रविवार को युवक का शव मिला है। परिजनों की रिपोर्ट पर तीन जनों को हिरासत में लिया गया हैं। मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा बताया गया है।

रायपुर थाना क्षेत्र के थोरियाखेड़ा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते होटल संचालक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक छह दिन पहले अपने घर लौट रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार दोपहर को युवक का पांच दिन पुराना सड़ा हुआ शव जंगल में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद गंगापुर सीओ रोशन पटेल व रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी पहुंचाया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के थोरियाखेड़ा गांव के बाहर जंगल में एक युवक का पांच दिन पुराना सड़ा हुआ शव मिला है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पूरणमल पुत्र उदाराम रैगर के रूप में की है। मृतक रायपुर उपखंड कार्यालय के बाहर चाय की होटल संचालित करता था।

मृतक के पिता उदाराम ने बताया कि 8 अक्टूबर को उसका बेटा हमेशा की तरह चाय की होटल पर गया था। लेकिन रात को वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद आ रहा था। उदाराम ने रायपुर थाने में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उसकी तलाश भी कर रहे थे। पुलिस ने जब जांच की तो एक सीसीटीवी में रात को करीब 12 बजे पूरणमल के घर लौटते समय एक कार में सवार होकर आए लोग उसे जबरन उठाकर ले गए। इसके बाद से ही पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के एक दोस्त का करेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग है। मृतका का दोस्त सबसे ज्यादा उसके साथ ही रहता था। इसके चलते युवती से जुड़े हुए कुछ लोग मृतक से रंजिश रखे हुए थे और इस घटना को अंजाम दे दिया। अभी इस घटना से जुड़े कुछ लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उसके बाद इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version