India Ground Report

Bhilai: छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई:(Bhilai) भिलाई के जामुल थानांतर्गत कैलाश नगर कालीबाड़ी के पास आम्रपाली कॉलोनी (Near Amrapali Colony) में रविवार सुबह एक 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जामुल पुलिस को मृतिका की मां संतोषी विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी दसवीं कक्षा में पढ़ रही है। सुबह साढ़े पांच बजे उठकर अपनी दादी को काम पर छोड़ने गई थी, वहां से लौटने के बाद दोनों ने मिलकर चाय पी। संतोषी ने बताया कि मैं काम पर लग गई, उसके बाद लक्ष्मी घर में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल गई। कुछ देर बाद आवाज लगाने पर भी नहीं सुनीं तो घर में जाकर देखा तो उसकी बेटी फांसी के फंदे से झूल रही थी। इसके बाद परिजनों ने 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी। जामुल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version