spot_img
HomegujratBharuch : जीएफएल कंपनी में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत

Bharuch : जीएफएल कंपनी में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत

भरुच : (Bharuch) भरुच जिले के दहेज स्थित जीएफएल कंपनी के सीएमएस प्लांट (CMS plant of GFL company) में शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे वाल्व में लीकेज हाेने गैस रिसाव हाे गया। इस घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

दहेज थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास दहेज स्थित जीएफएल कंपनी के प्रोडक्शन विभाग में बड़ा हादसा हाे गया। यहां क्लोरो मिथाइल प्लांट के ग्राउंड फ्लोर पर रीसाइकल कॉलम टॉप कंडेन्सर पाइप लाइन, जहां मिथाइल क्लोराइड, सीटी क्लोरोफॉम और एचसीएल वेपर नामक गैसाें का मिश्रण होता है, के दो गैस पाइपलाइन में से गैस रिसाव होने लगा। इससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर गैस का असर हुआ। इन कर्मचारियों काे तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए कंपनी के ओएचसी में ले जाया गया। बाद में सभी को एक्स मल्टीस्पेश्यालिस्ट हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। यहां आईसीयू में दाखिल करने के बाद डॉक्टरों ने चार श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राजेश कुमार मगणादिया (48), महेश नंदलाल (25), सुचित कुमार (39), मुद्रिका यादव (29) के रूप में हुई है।

इस मामले में एसडीएम मनीषा मनाणी ने बताया कि कंपनी में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हुई है। शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। चारों मृतकों के परिजन भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना की सुबह जानकारी हुई, जिसके बाद सभी जरूरी कार्रवाई शुरू की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर