spot_img
HomeBharuchBharuch : अंकलेश्वर में एनएच-48 पर कार-ट्रक भिड़ंत में 3 लोगों की...

Bharuch : अंकलेश्वर में एनएच-48 पर कार-ट्रक भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

अजमेर में उर्स में शामिल होकर मुंबई लौटते वक्त परिवार हादसे का शिकार
भरुच : (Bharuch)
भरुच जिले के अंकलेश्वर के समीप नेशनल हाइवे-48 (National Highway-48 near Ankleshwar in Bharuch district) पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, 4 अन्य लोग घायल हो गए। अजमेर में उर्स में शामिल होकर मुंबई लौटते वक्त परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर क्रेन और फायर विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से 4 घायलों का रेसक्यू कर उन्हें भरुच के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया, जिसके बाद पानोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक जाम खुलवाया।

अंकलेश्वर के बाकरोल ब्रिज के समीप बुधवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। मुंबई के पालघर का परिवार कार में बैठा था। सभी अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होकर वापस मुंबई के पालघर की ओर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार ताहीर शेख (32), आर्यन योगले (23), मुद्दसर जाट (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को भरुच के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पानोली पुलिस थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर