India Ground Report

BHANDUP : डाकिया डाक लाया,साथ में तिरंगा भी लाया

पोस्ट ऑफिस की नई पहल
रविवार क़ो भी खुले रहे पोस्ट ऑफिस

भांडुप : देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ने भी अपनी तरफ से एक पहल शुरू की है। डाकिया पत्र पहुंचाने के साथ-साथ घरों में मामूली दरों पर तिरंगा झंडे की बिक्री भी कर रहे हैं। ताकि इसे लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके।
डाक विभाग की ओर से बिक्री की जा रही तिरंगे की लबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है। डाक विभाग इसे मात्र 25 रुपए प्रति झंडा की दर से बेच रहा है।डाक विभाग के मुंबई उत्तर पूर्व डाक मंडल में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। डाक विभाग के पोस्टमैन बड़े उत्साह से पत्र पहुंचाने के साथ-साथ घरों में मामूली दरों पर नागरिकों क़ी मांग पर तिरंगा झंडे की बिक्री भी कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में भी काउंटर पर लोग तिरंगा खरीदने पहुंच रहे हैं। डाक विभाग क़ी इस अनोखी पहल क़ी लोगो ने सराहना क़ी है। एक डाकिए ने कहा कि हमने डाक घरों से तिरंगे की बिक्री शुरू कर दी है। ताकि लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। हमें लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं।
हर घर तिरंगा अभियान पर मुंबई के डाक घरों मे राष्ट्र भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा हैं। इसमें डाक कर्मचारी बड़े हर्षोल्लास औऱ सम्मान के साथ तिरंगा नागरिकों दे रही हैं। सेल्फी विथ पोस्टमैन का भी लोग आंनद लेते नजर आ रहें हैं। रविवार छुट्टी के दिन भी डाक विभाग ने नागरिकों क़ी सुविधा के लिए ऑफिस खुले रखे औऱ तिरंगा लोगों क़ो उपलब्ध करवाया। लोगों ने डाक विभाग के राष्ट्र कार्य की सराहना करते हुए सकारात्मक भावनाएं प्रकट की।

Exit mobile version