India Ground Report

Bhagalpur : अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसी, एक महिला की मौत, दो घायल

भागलपुर : (Bhagalpur) जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह चौक के समीप रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि महिला का पति जयराम मंडल और उसका बच्चा घायल हो गया है।

मृतका की पहचान साबिता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने घायलों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना को देखते हुए काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और मृतका के शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उधर घटना की सूचना पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया।

उल्लेखनीय हो कि सभी भारी वाहन गोराडीह होकर ही झारखंड एवं अन्य जिलों के लिए जाती है। इस कारण इस सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का भारी दबाव है। साथ ही वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं। आए दिन इस सड़क मार्ग पर इस तरह की दुर्घटना होती ही रहती है।

Exit mobile version