India Ground Report

Bhagalpur : संजय शेखर नारायण हत्याकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर : (Bhagalpur) जिले में तिलकामांझी थाना अंतर्गत संजय शेखर नारायण हत्याकांड (Sanjay Shekhar Narayan murder case under Tilkamanjhi police station) का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बुधवार को दी। सिटी डीएसपी ने बताया कि बीते 24 जनवरी को तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंदीचक के रहने वाले संजय शेखर नारायण का शव उनके अपने ही घर में पाया गया था।

इस संबंध में मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर तिलकामांझी थाना में सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-1 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय सुत्रों के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया। इस कांड में संलिप्त दोनों व्यक्तियों को मधुसुदनपुर से गिरफ्तार किया गया तथा मृतक का मोबाइल एवं चेकबुक अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है।

घटना का कारण दोनों व्यक्ति मृतक के घर काम किया था, जिसका पैसा नहीं मिलने पर मफलर से गला दबाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तार अपराधियों में ओम कुमार उर्फ बिट्टू कुमार और सुभाष कुमार शामिल है। शुभांक मिश्रा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर-1 के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में शंभु पासवान, थानाध्यक्ष तिलकामाझी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार, राजेश्वर कुमार, कुंदन कुमार, डी०आई०यू० टीम और सशस्त्र बल तिलकामांझी थाना शामिल थे।

Exit mobile version