India Ground Report

Bhagalpur : सठिया गए हैं लालू यादव, नीतिश कुमार बनेंगे प्रधानमंत्र:गोपाल मंडल

भागलपुर : अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने रविवार को पुनः एक विवादित बयान दिया है। विधायक ने लालू यादव को लेकर कहा कि उनका दिमाग सठिया गया है। वह किसी काम के लायक नहीं हैं। जब से उसकी किडनी बदली गई है। तब से वह दिमाग से पूरी तरह से सठिया गए हैं। उनका दिमाग अब काम नहीं करता है।

विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर विधायक ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। विधायक ने कहा कि लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहारी स्टाइल का मीट बनाने के टिप्स दिए। यह सब लालू यादव का नाटकीय रूप है। वह मजाकिया किस्म के व्यक्ति हैं। जब से उसका किडनी बदल गया है, तब से वह पूर्ण रूपेण सठिया गए हैं।

Exit mobile version