India Ground Report

Bhagalpur: चालक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, लोडर का हुआ ब्रेक फेल, रेल की बॉगी लोडर से पुल पर गिरी

भागलपुर: (Bhagalpur) रविवार की सुबह सुबह भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उल्लेखनीय हो कि भागलपुर रेलवे यार्ड (Bhagalpur Railway Yard) से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बॉगी को स्टेशन परिसर में रखने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया और उसके बाद गाड़ी लोहिया पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई।

इस दौरान ट्रेन का बॉगी लोहिया पुल पर गिर गई। गनीमत यह रही कि लोडर चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची। लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और एक सब्जी मंडी भी है। सुबह सब्जी मंडी में काफी भीड़ होती है। साथ ही स्टेशन जाने वाली सड़क पर हमेशा लोगों की भारी आवाजाही बनी रहती है। इस रास्ते से होते रहती है।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज चालक के सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा होने से टल गय। लोडर चालक ने ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी की दिशा बदल दी। हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर घटना के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version