India Ground Report

Bhadohi : बीएसए स्कूल पहुंचे तो लटक रहा था ताला, बाहर खड़े थे बच्चे

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
शीतावकाश के बाद जनपद के परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं। लंबे अवकाश के बाद स्कूलों के खुलने के बाद विद्यालयों में चहल-पहल बढ़ गई है। मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने आज जनपद के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब बीएसए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंसापुर पहुंचे तो विद्यालय में ताला लटक रहा था और तमाम बच्चे बाहर खड़े होकर स्कूल के खुलने के इंतजार कर रहे थे।

सुबह के 9.30 बजे विकास खंड ज्ञानपुर के पूर्व माघ्यमिक विद्यालय कंसापुर पहुंचने के बाद बीएसए भी बच्चों के साथ गेट पर खड़े हो गए और जिम्मेदार अध्यापकों के आने का इंतजार करने लगे। दूसरी तरफ बीएसए के आने की भनक लगने पर जिम्मेदार शिक्षक आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे और ताला खोला। इस मामले में बीएसए ने पूमावि कंसापुर के सभी अध्यापकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
विद्यालय खुलने के बाद बीएसए ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई दुरुस्त करवाने, शैक्षिक माहौल को और बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय भिदिउरा पहुंचे, जहां विद्यालय खुला और पठन-पाठन सुचारू ढंग से चल रहा था। समस्त बच्चे पंक्ति में बैठकर पढ़ाई करते मिले। विद्यालय का परिवेष भी साफ-सुथरा मिला। फिलहाल बीएसए के औचक निरीक्षण से शिक्षकोंमें हड़कंप की स्थिति है।

Exit mobile version