
Bhadohi: औराई में गैंगस्टर एक्ट का वांछित गिरफ्तार

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: औराई थाने की पुलिस (Aurai police station) ने एक शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। धरा गया अभियुक्त पर वाहन चोरी और धोखाधड़ी करने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। यह गिरफ्तारी औराई चौराहे के पास से ही की गई है।
वांछित, पुरस्कार घोषित और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित टीम ने धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित बंटी उर्फ रितिक पुत्र जवाहर लाल यादव को धर दबोचा है। धरा गया अभियुक्त बंटी औराई का रहने वाला है। उसे औराई चौराहे से ही गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भदोही और कानपुर जनपद में वाहन चोरी, धोखाधड़ी के कुल चार मामले पंजीकृत हैं।