India Ground Report

BHADOHI : सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : सड़क दुर्घटना में घायल हुए ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगीगंज में एक ट्रक चालक रुका। ट्रक को रोकने के बाद चालक सुरेश कुमार पुत्र स्व. बंद (निवासी उरई खेड़ा, मजरे गोविंदपुर, शिवगढ़, जनपद रायबरेली) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायल को तत्काल इज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां लाज के दौरान घायल सुरेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस घटना कारित करने वाले वाहन चालक की तलाश में लग गई है।

Exit mobile version