India Ground Report

Bhadohi : मां के चरणों में ही सभी तीर्थों का पुण्यः गोरखनाथ पांडेय

Bhadohi: The virtue of all the pilgrimages is at the feet of the mother: Gorakhnath Pandey

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय ने कहा, पिता में देव अंश तो मां के चरणों में सभी तीर्थ विराजमान होते हैं। मां अपने रक्त से सींचकर अपने बच्चों का पालन कर उन्हें सुयोग्य बनाती है। इस धरती पर माता-पिता से बढ़कर कोई साक्षात भगवान नहीं। विकास खंड डीघ के केदारपुर शुक्लान में पूर्व सांसद कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व सांसद ने कहा कि माता-पिता के त्याग से कोई भी उऋण नहीं हो सकता। सुमित्रा देवी की पुण्यतिथि के मौके पर रिटायर्ड जज शिवमणि शुक्ल के द्वारा कंबल वितरण किए जाने की सराहना करते हुए पूर्व सांसद ने उनकी सेवाभावना की तारीफ भी की।
कहा कि वह अपनी मां की स्मृति में जरूरतमंदों का सहयोग कर समाज में एक सकारात्मक सोच पैदा कर रहे हैं, जो अति प्रसंसनीय है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने सुमित्रा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से की। कार्यक्रम में डीघ ब्लाक प्रमुख मनोज मिश्र, युवा नेता अजय शुक्ल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री रमेश पांडेय, श्यामधर मिश्र मिर्जापुरी, विनोद ददा, लव दुबे, इंद्रमणि शुक्ल, समाजसेवी शिवमणि मिश्र, दिनेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय ने किया।

Exit mobile version