
BHADOHI : कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका सराहनीयः अनिरुद्ध
पीआईबी द्वारा आयोजित कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रखे विचार
समाचार की विश्वसनीयता, नैतिक उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य परायणता पर दिया जोर

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की इकाई पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी द्वारा ‘‘वार्तालाप’’ विषयक क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशाप का शुभारंभ अतिथियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। नोडल अधिकारी और पीआईबी वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ एवं आकाशवाणी व दूरदर्शन के संजय श्रीवास्वत ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पुस्तक भेंट किया।
दिव्या लॉन में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत कक्कड़ ने क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला की प्रसंगिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बताया कि सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों के बारे में एवं क्षेत्रीय पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाएजा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही इसके प्रचार-प्रसार में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने पत्रकारों की सेवा भावना की सराहना की। कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए कार्य किया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और पत्रकारों के नैतिक उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य परायणता पर बल दिया। उन्होंने पत्रकारों से अधिकारियों एवं लोगो द्वारा किए गए विशेष कार्यों व योगदान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। एसपी डा. अनिल कुमार ने राष्ट्रीय आंदोलन में समाचार पत्रों के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारों से प्रशासन व पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण न्यूज को आफिसियल वर्जन के ही आधार पर प्रेषित करने की अपेक्षा की। वर्कशाप को सीडीओ भानुप्रताप सिंह, डा. बाला लखेंद्र ने भी संबोधित किया।
वर्कशाप के दोनों सत्रों में जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम श्यामजी, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, डीआईओ पंकज कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया मौजूद रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी लालजी ने किया।