
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : सावन के महीने में कांवड़ियों की राह आसान बनाने और जनपद के सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए किए गए इंतजामात का अफसरों ने जायजा लिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ एसपी डा.अनिल कुमार ने बीती रात कांवड़ यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। ढाबों व शिविरों में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जाने वाले एनएच पर बनाए गए चेकिंग स्थलों, शिविरों में प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की चेकिंग करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए।
कांवड़ियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग की उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतयाः प्रतिबंध लगाने को कहा।
दूसरी तरफ आज सोमवार को एसपी डा. अनिल कुमार ने बड़े शिव मंदिर गोपीगंज का निरीक्षण किया। श्रावण मास के सोमवार को बड़े शिव मंदिर गोपीगंज भारी भीड़ होती है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने भ्रमण के दौरान स्थानीय दुकानदारों से भी कुशलक्षेम पूछा।