
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : (Bhadohi) सालभर से फरारी काट रहे इनामिया को सुरियावां पुलिस ने धर दबोचा है। अभियुक्त के खिलाफ भदोही, जौनपुर में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सुरियावां पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए अंतरजनपदीय गैंगस्टर के कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त शराब की तस्करी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना भदोही पर पंजीकृत अपराध संख्या 16/2022, धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट का राजेश चौहान पुत्र स्व. विश्वनाथ चौहान (निवासी लालमणिकोट, चोलापुर, वाराणसी) पिछले सालभर से फरारी काट रहा था। उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आज मुखबिर की सूचना पर राजेश चौहान को इंदिरा मिल चौराहा से जौनपुर जाने वाली रोड से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। राजेश के खिलाफ भदोही व जौनपुर में गैंगस्टर सहित आबकारी व शस्त्र अधिनियम के पांच मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, अमरजीत मौर्य, कन्हैया कुमार और निर्मल कुमार भी शामिल रहे।